top header advertisement
Home - उज्जैन << केडी गेट से इमली तिराहा तक धार्मिक स्थलों की नपती

केडी गेट से इमली तिराहा तक धार्मिक स्थलों की नपती


शनिवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने केडी गेट से लेकर इमली तिराहा तक होने वाले रोड चौड़ीकरण को लेकर चौड़ीकरण में बाधा बन रहे धार्मिक स्थल की मार्किंग करने का कार्य किया गया। जिसमें लगभग 25 धार्मिक स्थल 15 मीटर तक चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे हैं। जल्द ही प्रशासन चौड़ीकरण में आ रहे धार्मिक स्थल को हटाने का कार्य करेगा।

केडी गेट से इमली तिराहे तक के मार्ग के चौड़ीकरण आने वाले सभी धार्मिक स्थल हटाए जाएंगे। शनिवार को जिला प्रशासन से एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, उपायुक्त मनोज मौर्य, प्रेम कुमार सुमन, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन ने संबंधित धार्मिक स्थलों की नपती कर लाल निशान लगाने का कार्य किया। केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण कार्य को शुरू हुए 1 साल हो चुका है इसमें नाली चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य हो चुके हैं अब सेंट्रल लाइटिंग का काम करना है लेकिन पिछले कई दिनों से यह काम बंद पड़ा है। जब तक इस मार्ग के धार्मिक स्थल नहीं हटते हैं तब तक यहां सेंटर डिवाइड नहीं बन सकता है पहले इस मामले में यह तय किया गया था कि एसडीएम की समिति सभी धार्मिक स्थल के संचालकों से चर्चा करेगी और समन्वय बनाकर इन्हें हटाएगी .

इतने दिन बीत जाने के बाद भी समन्वय नहीं बन पाया नगर निगम ने इस मामले को कलेक्टर के पास भेजा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि हमने इस मामले में नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि वह प्लान बनाकर इस चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले सभी धार्मिक स्थलों की जगह स्थानांतरित करें। यह मार्ग मंगलनाथ से सीधे नदी को जोड़ेगा और सिहस्थ महापर्व की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा वहीं मंगलनाथ से सीधा इंदौर रोड को जोड़ने वाला भी यह मार्ग रहेगा।

Leave a reply