पेंशन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा
पुलिस पेंशनर्स संघ, मप्र जिला इकाई उज्जैन के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।
पदाधिकारियों ने बताया पुलिस पेंशनर्स संघ की उज्जैन इकाई को कई बार पुलिस पेंशनर्स कर्मचारियों द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा निराकरण आदेश प्राप्त होने के बाद भी वेतनवृद्धि से संबंधित मामलों का निराकरण नहीं किया है।
इस संबंध में पुलिस पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी भोपाल में 29 अप्रैल को डीजीपी से भी मिले थे। इसके बाद डीजीपी द्वारा एसपी को सभी कर्मचारियों के पेंशन संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था। संघ की ओर से प्रस्तुत किए दस्तावेजों के आधार पर संबंधित प्रकरणों के निराकरण की मांग की गई है।