top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदाकिनी ने दूसरे की जमीन पर लगा दिया अपने नाम का बोर्ड

मंदाकिनी ने दूसरे की जमीन पर लगा दिया अपने नाम का बोर्ड


मंदाकिनी पुरी के खिलाफ एक और शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई है। इसमें मंदाकिनी पुरी ने दो भाइयों की निजी जमीन पर खुद के नाम का बोर्ड बिना किसी अनुमति के लगा दिया। राजाभाऊ महाकाल मार्ग निवासी अब्दुल रउफ पिता छोटे खान और उनके भाई अब्दुल सलीम की ओर से महाकाल थाना पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत की गई है।

अब्दुल रउफ के पुत्र नदीम खान ने बताया बड़नगर रोड स्थित जैन मंदिर के पास उनके परिवार की जमीन है। यह कृषि भूमि सिंहस्थ के लिए आरक्षित है और उनकी निजी जमीन है। इस पर मंदाकिनी पुरी ने बगैर किसी अनुमति के अपनी मनमर्जी से श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी लिखा हुआ बोर्ड अवैध रूप से लगा दिया।

जब जमीन मालिकों ने इसका विरोध किया तो मंदाकिनी पुरी ने उनसे कहा कि मैं महामंडलेश्वर हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तुमसे जो बने वो कर लेना, मैं इस जमीन को छोड़कर नहीं जाऊंगी। महाकाल थाना प्रभारी अजयकुमार वर्मा ने बताया आवेदन फिलहाल मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसी कोई शिकायत आई है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply