top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा नदी में स्नान करने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

शिप्रा नदी में स्नान करने गए दो भाइयों की डूबने से मौत


उज्जैन के पास महिदपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। शिप्रा नदी में स्नान करने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों नदी में स्नान के लिए उतरे थे। इस दौरान गहरे पानी में चले गए।

जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर महिदपुर के पास ग्राम हरबखेड़ी में दो चचेरे भाई विजयपाल सिंह (16) पिता सुरपाल सिंह, लखन (14) पिता लालसिंह शिप्रा नदी में स्नान के लिए उतरे थे। गहरे पानी में जाने से दोनों पानी में डूब गए। ग्रामीणों को जानकारी लगी, तो नदी की ओर दोनों को बचाने के पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव निकालकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। हादसे के चलते गांव का माहौल गमगीन हो गया। एसआई नरेंद्र कनेश ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच में लिया है। कुछ दिन पहले नगर के रावला घाट पर दो महिला, एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।

Leave a reply