अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में लगेगी प्रदर्शनी
उज्जैन 17 मई। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश भोपाल के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई के अवसर पर त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में श्री गणेश की अदभुत प्रतिमाएं पर सात दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में ब्रिटिश संग्रहालय इंग्लैंड, बर्लिन संग्रहालय जर्मनी, अमेरिका सहित अनेक संग्रहालयों की गणेश प्रतिमा के छायाचित्र उपलब्ध रहेंगे। प्रदर्शनी 18 से 24 मई तक प्रात: 8 से रात्रि 10 बजे तक आमजन के लिये (नि:शुल्क) खुली रहेगी।