बुजुर्ग चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या
उज्जैन के पास माकड़ोन के ग्राम सुमराखेड़ी के चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह उसकी लाश खटिया पर खून से लथपथ मिली। उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्राम सुमराखेड़ी में चौकीदारी करने वाला रामलाल सिंह (60) रोजाना की तरह रात में चौकीदारी करने के लिए गांव आया था। सम्भवतः वह रात में खेत पर खटिया डालकर सो गया था। इस दौरान देर रात धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई।
सुबह गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची। जांच में पाया कि मृतक के गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। इधर, पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।