नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। गुरुवार को नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोयला फाटक बीमा अस्पताल चौराहा से लेकर आगर रोड रोटरी तक फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
इसमें फल, सब्जी के हाथ ठेला, गुमटियां, अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया गया। कार्रवाई से पूर्व निगम द्वारा मुनादी करते हुए सूचित किया था कि फुटपाथ से समान उठा लें, अन्यथा निगम द्वारा सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए सामान भी जब्त किया जाएगा।