top header advertisement
Home - उज्जैन << तारामंडल में बच्चे कलेक्टर संग चलें अनंत अंतरिक्ष की उड़ान पर ब्रह्मांड के रहस्य को देख रोमांचित हुए स्कूली बच्चें

तारामंडल में बच्चे कलेक्टर संग चलें अनंत अंतरिक्ष की उड़ान पर ब्रह्मांड के रहस्य को देख रोमांचित हुए स्कूली बच्चें


उज्जैन 16 मई- उज्जैन के नवनिर्मित तारामंडल में गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय
उज्जैन के बच्चों को सौरमंडल और खगोलीय घटनाओं पर केंद्रित 3D फिल्म दिखाई गई। 3D
तकनीक के माध्यम से ब्रह्मांड के रहस्य को देख बच्चे और उनके अभिभावक रोमांचित हो उठें। 
उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को
उज्जैन तारामंडल में निशुल्क फिल्म दिखाई जा रहीं हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने भी बच्चों के साथ
फिल्म देखीं। जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन श्री आनंद शर्मा , जिला परियोजना समन्वय श्री गिरीश
तिवारी, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक भी इस दौरान उपस्थित थें।
    तारामंडल में दिखाए गए चलचित्र में असाधारण अंतरिक्ष यान जिसमें वाइजर 1 और वाइजर 2
के इस ग्रह से उस अनंत अंतरिक्ष की उड़ान। जिसमें सौर मंडल के अद्भुत और विशाल ग्रह करीब
से कैसे दिखते हैं। ग्रह बृहस्पति और शनि के आकर्षक वलय , उनके उपग्रह,  विभिन्न गैसों का
असीम भंडार, ज्वालमुखी सहित अन्य घटनाओं को रोचक ढंग से दिखाया गया। ग्रह यूरेनस और
नेपच्यून की रंग बिरंगी दुनिया। जिसमें हल्के नीले-हरे बादलों और एक संभावित &#39;अंधेरे स्थान&#39; ,
स्लेट के रंग का &#39;ग्रेट डार्क स्पॉट&#39; सबसे बड़ा चंद्रमा, ट्राइटन, मीथेन बर्फ और जमी हुई नाइट्रोजन के
प्रभाव को 3 डी तकनीक से दिखाया गया।

Leave a reply