निरंतर जारी है नाला सफाई का कार्य जिन क्षेत्रों में जेसीबी के माध्यम से सफाई नहीं हो पा रही है वहां नाला गैंग सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा सफाई कार्य
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक जोन एवं वार्ड स्तर पर नालों की सफाई का कार्य स्वयं के संसाधनों के माध्यम से जिसमें जेसीबी ,पोकलेन, डंपर ,ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग करते हुए किया जा रहा है
गुरुवार को जोन क्रमांक 01 इंदिरा नगर का नाला,वार्ड क्रमांक 45 बागपुरा,संत नगर,वार्ड क्रमांक 52 दमदमा क्षेत्र,वार्ड क्रमांक 37 नालियों के साथ-साथ बेक लाइन की सफाई, जोन क्रमांक 05 उद्योगपूरी नाले की सफाई,शास्त्री नगर,हनुमान नाका,वार्ड क्रमांक 54 क्षिप्रा विहार ,गांधीनगर,बेगम बाग के नाले की सफाई का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है साथ ही जिन क्षेत्रों में एवं छोटी गलियों में जेसीबी नहीं पहुंच पाती है वहां पर नाला गैंग के माध्यम से सफाई का कार्य किया जा रहा है