शहर का सघन भ्रमण कर कलेक्टर ने नाले नालियों की साफ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
उज्जैन 15 मई- सबसे पहले कलेक्टर श्री सिंह जोन 6 अंतर्गत आदर्श नगर पहुंचे उन्होंने यहां स्थित नाले से
निकासी की स्थिति देखीं। उन्होंने शिप्रा विहार का भी भ्रमण कर यहां स्थित नाले की सफाई कराने
के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को एकता नगर और लोहरपट्टी स्थित नाले में गंदगी
और पानी के जाम की स्थिति मिली, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नालों
की अच्छे से सफाई कराने के निर्देश दिए।