top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी शासकीय कार्यालय सुव्यवस्थित और सुचारू रुप से संचालित किए जाएं जीर्णशीर्ण भवनों को डिस्मेंटल कराएं

सभी शासकीय कार्यालय सुव्यवस्थित और सुचारू रुप से संचालित किए जाएं जीर्णशीर्ण भवनों को डिस्मेंटल कराएं


उज्जैन 15 मई- कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जीर्णशीर्ण भवनों को चिन्हित कर उनके डिस्मेंटल की कार्यवाही की
जाएं। विशेष रुप से ऐसे जीर्णशीर्ण भवन जो किसी स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल आदि के आस पास
हैं, उन्हें प्राथमिकता से डिस्मेंटल कराएं। शासकीय भवनों के संबंध में पीडब्ल्यूडी से जांच करवाकर
उनका डिस्मेंटल कराया जाएं। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हों।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि रामघाट पर व्यवस्थाओं को सुधारा जाएं। घाट पर
व्यवस्थित लाइटिंग, साफ सफाई और अनाउंसमेंट की व्यवस्था रहें। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम
की पर्याप्त उपलब्धता रहें।

Leave a reply