top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन गरोठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उज्जैन की जनता के लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं है।

उज्जैन गरोठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उज्जैन की जनता के लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं है।


उज्जैन गरोठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उज्जैन की जनता के लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं है। ना केवल किसान बल्कि आसपास के कॉलोनी वालों एवं औद्योगिक क्षेत्र वालों को भी परेशानी हो रही है। चकोर पार्क से करौंदिया एवं अन्य ग्राम के लिए बने डामर रोड की कनेक्टिविटी नहीं है। मयंक परिसर वालों के लिए जो अंडरपास बना है वह पर्याप्त ऊंचा नहीं है, यहां पानी निकासी में भी दिक्कतें हैं। दोनों और सर्विस रोड नहीं मिलने से एक खेत के दो हिस्से होने पर भी कनेक्टिविटी नहीं रहेगी जिससे किसान एक ओर से दूसरी ओर नहीं जा पाएंगे। कई पॉइंट पर पुराने नाले बंद कर दिए गए हैं। ऐसी कहीं और समस्याओं से कलेक्टर नीरज शर्मा को आईएएस डॉ हीरालाल त्रिवेदी द्वारा अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कलेक्टर को बताया कि इन समस्याओं के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कई पत्र लिखें परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
डॉ. त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि आज पीड़ित किसान और राजमार्ग की आसपास की कालोनी के रहवासी कलेक्टर से मिले और उज्जैन गरोठ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में बरती जा रही कई अनियमितियाओ से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया है। कलेक्टर ने  राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एम एल पुरबिया को एसडीएम एवं किसानों के साथ मौका निरीक्षण करने एवं समस्याओं का शीघ्र निदान ढूंढने के निर्देश दिए।

Leave a reply