व्यापारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कीव्यापारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
व्यापारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कीव्यापारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
उज्जैन शहर के प्रतिष्ठित सीमेंट व्यवसायी के बेटे ने क्रिप्टोकरंसी की लत में करोड़ों रुपए के नुकसान पर गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले तीन साल से क्रिप्टोकरंसी के धंधे में फंसकर करोड़ों रुपए गंवा चुके थे।
शहर के दशहरा मैदान निवासी व्यवसायी सुनील देवरा के पुत्र निशांत (40) ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देवरा परिवार का सीमेंट का कारोबार है। दूसरे बिजनेस भी हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह जब निशांत की पत्नी रूपाली उन्हें जगाने पहुंचीं, तो कमरे में पति का शव फांसी के फंदे पर झूलता देखा। रूपाली का शोर सुनकर परिजन भी वहां आ गए और तत्काल बेटे को सुबह संजीवनी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। निशांत के दो बच्चे हैं।
निशांत ने सुसाइड नोट भी लिखा। इसे पुलिस ने बरामद किया है। माधव नगर पुलिस ने बताया कि निशांत ने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, इसका कोई भी जिम्मेदार नहीं है।' पुलिस ने बताया कि निशांत क्रिप्टो करंसी के व्यवसाय में करोड़ों रुपए का नुकसान कर चुके थे। अब तक करीब 2 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान उन्हें हुआ था। इसके कारण वह लंबे समय से तनाव में चल रहे थे।