टिल्लू इलेक्ट्रिक दुकान तीन बत्ती चौराहे पर आग लग गई थी, 12 से अधिक दमकलों ने आग पर काबू पाया
उज्जैन- टिल्लू इलेक्ट्रिक दुकान तीन बत्ती चौराहे पर बुधवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। तीन मंजिला बिल्डिंग में दुकान मालिक सहित 5 लोग मौजूद थे। जो कि सुरक्षित बाहर आ गए। आग पहली मंजिल पर लगी थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। और 12 से अधिक दमकलों ने आग पर काबू पाया।