top header advertisement
Home - उज्जैन << जीर्णशीर्ण भवनों को चिह्नित कर तोड़ेंगे

जीर्णशीर्ण भवनों को चिह्नित कर तोड़ेंगे


जिले व शहर के जीर्णशीर्ण भवनों को चिह्नित कर उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे गिराऊ भवन जो कि स्कूल-आंगनवाड़ी व अस्पताल आदि के आसपास हैं, उन्हें प्राथमिकता से डिस्मेंटल करवाया जाएगा। शासकीय भवनों के संबंध में पीडब्ल्यूडी से जांच करवाकर डिस्मेंटल करेंगे, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हों।

इस व्यवस्था के संबंध में बुधवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने निर्देश दिए। वे प्रशासनिक संकुल भवन में टीएल मीटिंग ले रहे थे। कलेक्टर ने इस बात पर नाराजगी जताई कि निर्देश देने के बावजूद उज्जैन शहर के नाले-नालियों की सफाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि निगम नालों की व्यवस्थित रूप से सफाई करवाएं। इसकी निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। ऐसा इसलिए कि यदि नाली-नालों की सफाई बारिश पूर्व नहीं हुई तो बारिश में जल भराव व गंदगी की समस्या होगी। वे ये भी बोले- महाकाल लोक स्थित नाले की भी सफाई के लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से पूरी कार्ययोजना बनाई जाएं।

Leave a reply