top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर तक हटाया अतिक्रमण

महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर तक हटाया अतिक्रमण


शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक महाकाल घाटी से लेकर गोपाल मंदिर तक के रास्ते पर नगर निगम और यातायात पुलिस प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई की।

चुनाव के चलते अभी कुछ समय कार्रवाई बंद थी, जिसे फिर शुरू कर दिया गया है। निगम रिमूवल अमले द्वारा यातायात, पुलिस प्रशासन के सहयोग से निगम अमले द्वारा महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर चौराहा तक अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। निगम अमले द्वारा महाकाल थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस के सहयोग से महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर तक हुई कार्रवाई में पूर्व पूरे क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखी हुई सामग्री, ठेले एवं गुमटियों को हटाए जाने की मुनादी की गई।

मुनादी उपरांत भी सामग्री नहीं हटाने पर सामग्री जब्त किया गया। इसी के साथ दुर्गा प्लाजा, माधव क्लब रोड के बाहर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई भी यातायात पुलिस एवं नगर निगम द्वारा की गई। उक्त कार्रवाई में एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग, उपायुक्त कृतिका भीमावद की उपस्थिति में की गई।

Leave a reply