गांवों में पेयजल की समस्या, कलेक्टर बोले- शिकायतों का निराकरण करें
पानी के पर्याप्त भंडारण के अभाव में उज्जैन में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था को लेकर गर्मी में जिले के गांवों में भी ऐसी ही समस्याएं आने लगी हैं। लिहाजा कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने ये निर्देश बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में पीएचई के अधिकारियों को दिए। ये भी बोले कि पेयजल व्यवस्थाओं के संबंध में पंचायत के अमले से समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा, पीएचई के कार्यपालन यंत्री बीआर उइके सहित एसडीओ और इंजीनियर उपस्थित थे। कलेक्टर ने ये भी कहा कि पेयजल संबंधी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाएं। सड़क मरम्मत का कार्य भी तेजी से करें, ताकि बारिश के दौरान मरम्मत में किसी प्रकार की समस्या न आएं। अभियान चलाकर सड़क मरम्मत करें।