top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों ने 40 रुपए होने की उम्मीद में होल्ड पर रख दिया प्याज

किसानों ने 40 रुपए होने की उम्मीद में होल्ड पर रख दिया प्याज


प्याज की निर्यात ड्यूटी अधिक होने से किसानों को बेचने में कोई खास फायदा नहीं हो रहा। निर्यात की घोषणा के बाद प्याज सस्ता नहीं हो पाया लेकिन 3 रुपए किलो भाव तेजी के बाद दाम बढ़ भी नहीं पाए।

उज्जैन क्षेत्र में इस बार प्याज कम लगाया। आधा तो मौसम से खराब हो गया। ऐसी पैदावार कमजोर मिली। इस समय गर्मी का प्याज मंडी में बंपर आवक में बेचने किसान लेकर आते हैं। इस साल अधिकतम 10,000 कट्टे प्याज अच्छी-खराब सभी क्वालिटी का आ रहा है। किसानों को 40 रुपए से अधिक भाव पर प्याज बिकने की संभावना लगने से इसे होल्ड पर अधिक रखा जा रहा है। इस समय प्याज बाहर कम, लोकल तथा स्टॉक वाले और बेचने वाले ही खरीद रहे हैं। प्याज के होलसेल कारोबारी विनोद सिद्धवानी ने बताया प्याज के भाव की पोजीशन टाइट जरूर है लेकिन अब तेजी में रुकावट आ गई। बाहर की डिमांड कोई खास नहीं, वहीं ड्यूटी एक्सपोर्ट की अधिक होने से भाव फायदा नहीं मिल रहा है। कम आवक के कारण आम लोगों को बाजार में 25 से 30 रुपए प्रतिकिलो में प्याज खरीदना पड़ रहा है। जबकि थोक मंडी चिमनगंज में 9000 बोरी की आवक में क्वालिटी अनुसार 400 से 1800 रुपए प्रति 100 किलो के भाव बताए गए हैं।

आलू भी भाव खा रहा इस वर्ष आलू की कम पैदावार और आगामी तेजी के लिए कोल्ड स्टोर में अधिक मात्रा में रखा गया है। मंडी में 500 से 600 कट्टे आलू बिकने आ रहा है। क्वालिटी अनुसार 500 से 2200 रुपए प्रति 100 किलो के भाव पर बिक रहा है। लेकिन लोकल में 30 से 35 रुपए के भाव वसूल भी जा रहे हैं।

Leave a reply