नानाखेड़ा क्षेत्र के दो मकानों में चोरी
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के दो सूने मकानों में चोरी हो गई। नानाखेड़ा टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में रहने वाले सोनी कौशिक परिवार के साथ इंदौर गई हुई थी। मंगलवार रात को इनके मकान में चोरी हो गई। बदमाश ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे गए।
इसी तरह महाकाल वाणिज्य केंद्र में भी चोरी घटना हुई। यहां रहने वाले बसंत राव का परिवार जबलपुर गया हुआ था। सूने मकान का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे और चोरी कर गए। दोनों ही मामलों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।