वर्षाकाल से पूर्व शहर के प्रमुख बड़े नालों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए - कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार बारिश के पूर्व नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत 70 से अधिक नाले और नालिया सफाई कार्य किया जाएगा ताकि बारिश में जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो। बुधवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा निगम अधिकारियों के साथ नाला सफाई का कार्य का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा झोन क्रमांक 03 अंतर्गत बिजली विभाग के पीछे की गली में छोटी डाबरी के नाले, लोहे का पुल स्थित चेंबर, महाकाल लोक एवं जोन क्रमांक 06 अंतर्गत आदर्श नगर, क्षिप्रा विहार, बसंत विहार, शांति नगर, एकता नगर, लोहार पट्टी के नाले का निरीक्षण किया गया।
आपने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नालों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से किया जाए ताकि बारिश के समय जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो साथ ही जिन लोगों द्वारा नालों पर अनावश्यक रूप से अतिक्रमण किया गया है जिससे नालों की सफाई करने में समस्या होती है ऐसे अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही की जाए ताकि नालों की सफाई समुचित रूप से हो सके।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत संबंधित जोन के स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, श्री हरीश व्यास एवं स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी,श्री अजय दावरे उपस्थित रहे।