उपभोक्ता की शिकायत पर लाइन मैन ने कहा जाओ सीएम से शिकायत कर देना, लाइन मैन निलंबित
उज्जैन- एक उपभोक्ता ने लाइन मैन को फोन करके पूछा की बिजली कब तक आयेंगी। इस बात पर उपभोक्ता और लाइन मैन के बीच बहस हो गई। और लाइन मैन ने कहा कि जाओ ‘सीएम से शिकायत कर देना’ सीएम तो रोज उज्जैन में ही रहते है। और उज्जैन के मंदिरों में मत्था टेकते रहते है। लाइन मैन को निलंबित कर दिया गया है।