कस्तूरी बाग कॉलोनी के रहवासियों को पीने के पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
उज्जैन- कस्तूरी बाग कॉलोनी के रहवासियों को पीने के पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में वर्तमान में करीब 80 से 90 परिवार रहते हैं। जिनके घरों में पानी के लिए पाइपलाइन तो डली है। लेकिन पीएचई द्वारा कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी का सप्लाई नही हो पा रहा है।