देवास रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 54 हामूखेड़ी में मंगलवार सुबह गांव गेर माता पूजन यानी नगर पूजा का आयोजन हुआ
उज्जैन- देवास रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 54 हामूखेड़ी में मंगलवार सुबह गांव गेर माता पूजन यानी नगर पूजा का आयोजन हुआ। गांव गेर माता पूजन यानी नगर पूजा के अवसर पर श्रीराम मंदिर से चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर मिट्टी से बनी सिगड़ी धारण की। सिर पर मिट्टी की सिगड़ी में पूजन सामग्री रखी हुई थी। हामूखेड़ी में गांव गेर माता पूजन यानी नगर पूजा का आयोजन हुआ।