top header advertisement
Home - उज्जैन << कराते चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आज नेपाल रवाना होंगे लय और लक्ष्य

कराते चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आज नेपाल रवाना होंगे लय और लक्ष्य


काठमांडू नेपाल में 16 से 19 मई तक आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने उज्जैन से लय और लक्ष्य शर्मा 15 मई को रवाना होंगे। स्पोर्ट्स टीचर ज्वलंत शर्मा के पुत्र लय और लक्ष्य शर्मा के साथ विश्वभर से 500 खिलाड़ी नेपाल में होने जा रही इस अंतरराष्ट्रीय माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराते चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।इस प्रतियोगिता में लय और लक्ष्य शर्मा कराते फाइट के साथ ही का ताश प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। कक्षा पांचवी में अध्ययनरत लय और लक्ष्य इसके पहले भी कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक प्राप्त कर चुके हैं।

Leave a reply