गांव गेर पूजन : महिलाओं ने सिर पर सिगड़ी धारण की, माता मंदिर पर लगाए छापे
वार्ड क्रमांक 54 हामूखेड़ी में मंगलवार सुबह गांव गेर माता पूजन यानी नगर पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर से चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर मिट्टी से बनी सिगड़ी धारण की। इसमें पूजन सामग्री रखी हुई थी। यह आयोजन गांव में प्रति 12 साल बाद किया जाता है।
बाबूलाल बाघेला ने बताया कि चल समारोह गांव के प्रमुख मार्गों से होता हुआ शीतला माता मंदिर पहुंचा। यहां माता का पूजन, अर्चन किया गया और महिलाओं ने छापे लगाए। आयोजन को लेकर गांव में उत्साह का वातावरण देखा गया। चल समारोह में पार्षद सुगन बाबूलाल बाघेला, पंचमसिंह यादव, प्रकाश यादव, शंकर पटेल, प्रकाशसिंह कीर, रमेश पटेल, तेजाराम मालवीय आदि का योगदान रहा।