मंगलनाथ के पूजन व कलश यात्रा के साथ 10 दिनी मंगल महोत्सव की शुरुआत
मंगलवार को मंगलनाथ मंदिर में भगवान के अभिषेक-पूजन के साथ 10 दिनी श्री मंगल महोत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ढोल-ढमाकों एवं ध्वज के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो मंगलनाथ मंदिर से शुरू होकर आयोजन स्थल श्री शिव धाम, श्री चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।
यहां यज्ञशाला में पूजन-अर्चन के बाद जनकल्याण की भावना से मंगल महायज्ञ की शुरुआत हुई। मंगलनाथ मंदिर के पुजारी महंत अमर भारती ने बताया यज्ञ के पूर्व यजमान द्वारा प्रायश्चित कर्म विधान, दशविधि स्नान, होम, पंचांग कर्म, मंडप प्रवेश आदि की विधि कराई गई। शाम को मंडली की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया। 15 से 22 मई तक प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक पूजन, हवन व आरती की जाएगी।
23 मई को वैशाख पूर्णिमा पर महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। श्री धरणी पुत्र धार्मिक सामाजिक शोध संस्थान की अगुवाई में आयोजित मंगल महोत्सव के अवसर पर पूजन के बाद संतों व बटुक, ब्राह्मणों को महाप्रसादी कराई गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयुष अग्रवाल, नेहक जाजू मुंबई, पूजा केथवास के साथ पार्षद अर्पित दुबे मौजूद थे।