top header advertisement
Home - उज्जैन << रिपेयरिंग कर मोबाइल देने जा रहे नाबालिग को चाकू मारे

रिपेयरिंग कर मोबाइल देने जा रहे नाबालिग को चाकू मारे


रिपेयरिंग कर ग्राहक को वापस मोबाइल देने जा रहे एक नाबालिग किशोर पर दो अज्ञात बदमाशों ने बेवजह मारपीट करते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया।

देवासगेट थाना पुलिस ने बताया एकतानगर निवासी 17 वर्षीय हिमांशु पिता दुर्गाप्रसाद रायकवार मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। एक ग्राहक का मोबाइल रिपेयर करने के बाद वह उसे वापस देने जा रहा था। इस दौरान उसका दोस्त 20 वर्षीय रोहित पिता बहादुरसिंह भाटी निवासी एकतानगर भी साथ था। हीरा मिल की चाल स्थित दरगाह के पास उसे दो अज्ञात बदमाशों ने बेवजह ही विवाद िकया आैर हिमांशु व रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस बीच बदमाशों ने हिमांशु पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया आैर फरार हो गए। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि संभवत: बदमाशों ने मोबाइल लूटने के इरादे से हमला किया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a reply