top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान दलों के लौटने के पहले ही 6316 मतदान कर्मियों के खाते में पहुंचे मानदेय के 73 लाख रुपए

मतदान दलों के लौटने के पहले ही 6316 मतदान कर्मियों के खाते में पहुंचे मानदेय के 73 लाख रुपए


लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए जिले की सातों विधानसभाओं में9 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। खास यह कि कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतानचुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही कर दिया गया।

मतदान कराने वाले विधानसभा नागदा-खाचरौद, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, महिदपुर और घट्टिया विधानसभा के 6316 अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में73 लाख 50 हजार 400 रुपए की राशि स्थानांतरित कर दी गई। अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी लता चौहान ने बताया कि तराना और बड़नगर विधानसभा के मतदान दलों के भी मानदेय का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।

Leave a reply