top header advertisement
Home - उज्जैन << गर्म हवा के चलते लू लगने की समस्या बढ़ी, ओपीडी में आ रहे 200 से ज्यादा मरीज

गर्म हवा के चलते लू लगने की समस्या बढ़ी, ओपीडी में आ रहे 200 से ज्यादा मरीज


मौसम में आने वाले बदलावों के चलते लू और वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल और माधवनगर की ओपीडी में रोजाना वायरल फीवर और लू के मरीजों की संख्या 200 से 250 तक पहुंच रही है। एक सप्ताह के अंदर मरीजों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी है। बुखार के साथ ही मरीज गला खराब होने और सिरदर्द की समस्या लेकर भी आ रहे हैं। डॉक्टर के अनुसार गर्म हवा के कारण मई में इस तरह की परेशानी बनी ही रहेगी। इसके चलते सावधानी बरतने से आप लू और वायरल फीवर दोनों से बच सकते हैं।

गर्मी में लू से बचने के लिए दोपहर के समय घर से निकलने से बचना चाहिए, क्योंकि इस समय काफी गर्म हवा चलती हैं। अगर बाहर निकलना भी पड़ रहा है तो ​िस​​र और मुंह को कपड़े से ढंक कर के ही निकलना चाहिए। पसीने में होने पर बहुत ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। इसके साथ ही छाछ, केरी का पना, ज्यूस जैसे पेयजल का उपयोग ज्यादा करना चाहिए। ज्यादा पानी पीना और हल्के भोजन को दिनचर्या में रखना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को विशेषकर दोपहर में बाहर नहीं जाना देना चाहिए।

अधिक ठंडा खाने-पीने से गले हो रहे खराब: जिला अस्पताल जनरल मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया तापमान में आए बदलाव और गर्म हवा के चलते वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। फिलहाल मरीजों को ठीक होने में भी अभी ज्यादा समय नहीं लग रहा लेकिन फिर भी गर्मी में खाने व पीने में ध्यान रखना जरूरी है। अधिकांश मरीजों को गले खराब रहने या दर्द होने जैसी समस्या हो रही है, जिसका मुख्य कारण धूप से निकलकर बहुत अधिक ठंडा खाना या पीना है। साथ ही गर्म हवा के कारण लू लगने की समस्या भी बढ़ रही है।

Leave a reply