आगरा कैंट-अहमदाबाद के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। रेलवे ने आगरा कैंट-अहमदाबाद के मध्य त्रि-साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इस ट्रेन का पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा एवं रतलाम स्टेशन पर ठहराव दिया है।
गाड़ी संख्या 01919 आगरा कैंट अहमदाबाद स्पेश स्पेशल 16 मई से 29 जून तक आगरा कैंट से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 23.30 बजे चलेगी। जो रतलाम मंडल के नागदा (07.35/07.37) एवं रतलाम (08.20/08.30) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 14.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट स्पेशल 17 मई से 30 जून तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 17.30 बजे चलेगी। जो रतलाम मंडल के रतलाम (23.33/23.43), नागदा (00.30/00.32) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
यहां दिया ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहपुर सिकरी, रुपवास, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोआ, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी एवं आनंद स्टेशनों पर ठहराव दिया है। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
15 मई से टिकट बुकिंग
गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट स्पेशल में टिकट की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी यात्रा www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ले सकते है।