top header advertisement
Home - उज्जैन << मंगलनाथ मंदिर में पूजन से साढ़े तीन लाख की आय

मंगलनाथ मंदिर में पूजन से साढ़े तीन लाख की आय


विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान मंगलनाथ के दर्शन करने व भात पूजा कराने के लिए लगती है। मंदिर में पूजन के लिए शासकीय रसीद कटवाना अनिवार्य है। ऐसे में 14 मई को मंगलनाथ मंदिर में शासकीय रसीद से तीन लाख से अधिक की आय हुई है।

श्री मंगलनाथ मंदिर में ग्रीष्म अवकाश शुरू होने के बाद से प्रतिदिन ही श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। मंगलवार को देशभर के श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष सहित अन्य पूजन व ग्रह दोष की पूजा कराने पहुंचते हैं।

मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि 14 मई मंगलवार को भात पूजन एवं अन्य पूजन करने वालों की अत्यधिक भीड़ रही। श्रद्धालुओं द्वारा पूजन कराने के लिए मंदिर समिति ने एक ही दिन में 1705 शासकीय रसीदें काटी है। इन रसीदों से प्राप्त शुल्क से मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को 3,50,050 रुपए (तीन लाख पचास हजार पचास रूपए)की आय प्राप्त हुई है। मंदिर में देशभर से आने वाले दर्शनार्थियों को शीघ्र एवं सुलभ तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जाती है।

Leave a reply