top header advertisement
Home - उज्जैन << हजरत सय्यद सदावल शाह पीर रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का ऐलाने उर्स दिनांक 21 मई 2024 को ग्राम-सदावल में आयोजित होगा

हजरत सय्यद सदावल शाह पीर रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का ऐलाने उर्स दिनांक 21 मई 2024 को ग्राम-सदावल में आयोजित होगा


उज्जैन- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हजरत सय्यद सदावल शाह पीर रहमतुल्लाह अलैय चिश्ती का सालान उर्स दिनांक 21 मई 2024, बरोज मंगलवार को पूर्ण आस्था एवं श्रृद्धा से मनाया जावेगा। जानकारी देते हुए कमेटी के संरक्षक पूर्व माटीकला बोर्ड अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत ने बताया की यह पर्व हिन्दू-मुस्लिम की कौमी एकता का परिचायक हैं। बाबा के अनुयायीयों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हिन्दू परिवार भी है। जो इस मुबारक उर्स के मौंके पर ग्राम सदावल में ईबादत करने आते है।
न्याजमद फारूख बाबा ने बताया की उर्स कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष धूमधाम से सालाना उर्स का आयोजन किया जाता है। इस मौंके पर 21 मई की सुबह गुस्ल और कुरआन ख्वानी फातेहा असर के बाद आस्ताने पर चादर पेश की जावेगी। सांयकाल 07 से 10 तक  भण्डारा-प्रसादी का आयोजन किया जावेगा।
इस अवसर पर हजारों जायरीनों के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं केन्द्रीय चुनाव समिति सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ समाजसेवी नारायण भैया यादव, हज कमेटी के अध्यक्ष सनवर पटेल, म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारसचंद्र जैन एवं नगर निगम उज्जैन के महापौर श्री मुकेश टटवाल, छोटेलाल मंडलोई (पार्षद), इमरान खान (पार्षद), इरशाद भाई (नेताजी), मुकेश कुमावत, तोलाराम पटेल, हेमन्त वर्मा (भाजपा कार्तिक चौक मंडल अध्यक्ष) मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित है।
विश्वास बाबा ने सभी लोगों से अपील की हैं कि इस मुबारक मौंके पर पधारकर धर्मलाभ लेवे। अपील करने वालों में सर्व श्री शाकिर बाबा (पत्तीवाले), शकिल बाबा कादरी, बंटी भैया रायजादा, सादिक भाई बाबा (ठेकेदार), जितेन्द्र जी जायसवाल, मनसुख बाबा, शाहिद बाबा (सदावल पीर), साबिर हुसैन चिश्ती, हकीम बाबा, मुख्तार बाबा, शानू बाबा वारसी, हाजी रियाज कुरैशी, अफजल भाई (नेताजी), अनिल प्रजापत आदि। यह जानकारी कार्तिक चौंक मंडल के कोषाध्यक्ष रवि प्रजापत ने दी।

Leave a reply