top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्य प्रदेश सेल्स संगठन उज्जैन ने ली मतदान करने की शपथ

मध्य प्रदेश सेल्स संगठन उज्जैन ने ली मतदान करने की शपथ


उज्जैन- मध्यप्रदेश सेल्स संगठन ने लोकसभा चुनाव में सोमवार को क्षीर सागर बाल उद्यान में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान करने की शपथ ली।सचिव मनीष अवस्थी ने बताया संगठन ने यह कार्यक्रम इसलिए भी रखा कि आम लोग भी इससे प्रेरित होकर चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करे। कार्यक्रम में सेल्स परिवार के प्रत्येक सदस्यों से भी मतदान करने की अपील की गई। शपथ कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र सेल्स संगठन के अध्यक्ष अजय प्रकाश गुप्ता ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष गिरीश मेहता, सदस्य शिवकुमार विजयवर्गीय, पद्मसिंह परिहार, हरपाल चौहान, राजेन्द्र वेद, प्रवीण शर्मा, अविनाश शर्मा, मुकेश कुमरावत सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए।

Leave a reply