top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों ने अपनी मां के पैर धोए व टीका लगाया उज्जैन7 घंटे पहले

बच्चों ने अपनी मां के पैर धोए व टीका लगाया उज्जैन7 घंटे पहले


अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रमुख शाखा ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों और उनकी माता को बुलाया। बच्चों ने माता के पैर धोए व उन्हें टीका लगाया और उन्हें गले लगाया। शाखा अध्यक्ष पिंकी जैन ने बताया माताओं की आंखों में आंसू आ गए और उन्हें भी अपनी मां की याद आ गई। कार्यक्रम में शाखा सचिव शीतल मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष ज्योति बेवाल, पूर्व अध्यक्ष संगीता भूतड़ा, राजकुमारी महेश्वरी, नीना जैन, शोभा गर्ग, नीलम खंडेलवाल, पारूल शाह आदि उपस्थित रहीं।

Leave a reply