top header advertisement
Home - उज्जैन << "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" अभियान 13 फरवरी को

"स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" अभियान 13 फरवरी को


उज्जैन- सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर सहकारिता के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये विभाग के तहत सभी स्तर के विभागीय कार्यालयसहकारी संस्थाओं में 13 फरवरी को "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" अभियान के तहत स्वच्छता दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस संबंध में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाओं ने परिपत्र जारी किया है। सभी शीर्ष संस्थाओं के प्रबंध संचालकसंभाग/जिला के संयुक्त/उप/सहायक आयुक्त सहकारिता और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम जारी परिपत्र में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग एवं संस्थाओं में कार्यालयीन नस्तियों को व्यवस्थित करनापुराने रिकार्ड के बस्तों में संदर्भ अंकित होनाकार्यालय में इंडेक्स रजिस्टर का संधारण जिसकी मदद से पूर्ण परिसमापनवैधानिक कार्यवाहीस्थापना आदि के विगत 10 वर्षों के विवरण तत्काल ज्ञात किये जा सकेंजैसे काम हों। साथ ही शौचालयों की सफाई एवं कार्यालयीन कक्षों में रोशनी एवं साज-सज्जा की जायें। विभाग एवं संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी जिला कार्यालय में एकत्रित हों। उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर विशेष साफ-सफाई आयोजन के बैनर के साथ एक रैली निर्धारित स्थल जिला सहकारी बैंकअन्य सार्वजनिक स्थल अथवा किसी संस्था कार्यालय तक सहकारिता एवं स्वच्छता विषयक नारे लगाते हुये निकाली जायें। इस आयोजन के बाद कार्यालय/संस्थावार फोटोग्राफ्स की प्रति व्हाट्सऐप पर तथा हार्ड कॉपी मुख्यालय को अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिये हैं।

Leave a reply