दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
उज्जैन- म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) 2.0 एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) 2.0 कार्यक्रमो के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना 2025 और भविष्य के कार्यो की तैयारी के लिए 02 दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 06 -07 फरवरी 2025 को जिला इन्दौर के मैरियेट होटल मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमे भारत सरकार ,ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी एवं 07 राज्यो केन्द्र शासित प्रदेशो ( महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ,गुजरात, पश्चिम बंगाल, दादर और नागर हवेली, दीव और मध्य प्रदेश ) के वरिष्ठ अधिकारी व आरसेटी के लगभग 100 पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन द्वारा उज्जैन पधारे समस्त आईएएस अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया और मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह सदस्य द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया। जिला उज्जैन के एक जिला एक उत्पाद बटिक प्रिंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूह सदस्य द्वारा बटिक प्रिंट का कार्य किया जाता है जो उज्जैन जिले की एक खासियत है।