रेलवे स्टेशन से लापता हुआ मासूम विदिशा से मिला
पांच दिन पहले लापता हुआ मासूम गंजबासोदा में मिला। महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथ विदिशा में रखा कई शहरों में पूछताछ करने के बाद उज्जैन पुलिस से हो पाया सम्पर्क। बच्चे को लेने पहुंचे माता पिता।
मंडला जिले के रहने वाले रमेश साईयांम और उनकी पत्नी का 6 वर्षीय मासूम बेटा अभिषेक रोजाना की तरह खेलते हुए 17 मार्च को प्लेटफार्म नंबर एक के माल गोदाम के पास से अचानक गायब हो गया था। पांच दिनों से पति पत्नी अपने बेटे की गुमशदगी के लिए GRP के पास चक्कर लगा रहे थे। जीआरपी ने सीसीटीवी भी खंगाले थे। बच्चे के पिता गुरुवार को एडिशनल एसपी के पास अपने बच्चे को खोजने की फरियाद लेकर पहुंचे थे। इधर शुक्रवार को बच्चे के विदिशा में होने की खबर पुलिस को मिली। पुलिस ने माता पिता को खबर दी। जिसके बाद माता पिता अपने बेटे को लेने के लिए विदिशा पहुंचकर उसे लेने के बाद उज्जैन के लिए रवाना भी गए।
महिला पुलिसकर्मी ने रखा अपने पास-
विदिशा में बच्चे की देखभाल कर रही महिला सुरक्षा शाखा के विशेष किशोर पुलिस इकाई में पदस्थ ममता सिंह ने बताया की बच्चे को गाड़ी क्रमांक 14115 प्रयागराज एक्सप्रेस के टिकट चेकिंग स्टाफ ने गंजबासौदा स्टेशन पर आरपीएफ को सुपुर्द किया। बच्चा ज्यादा नहीं बता पा रहा था। जिसके चलते हमने इंदौर धार विदिशा और उज्जैन में पता लगाया तब उसके माता पिता तक पहुंच पाए है। आज बच्चे को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है। माता पिता बच्चे को लेकर विदिशा से रवाना भी हो गए है।