आईटी सेल ने खाते में वापस रुपए ट्रांसफर करवाए
अगर आप भी मोबाइल से ऑनलाइन रुपयों का ट्रांजेक्शन करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। क्योंकि कई बार तकनीकी खामियों के चलते भी आपके रुपए किसी अन्य खाते में जमा हो सकते हैं। पुलिस की आईटी सेल ने ऐसे एक मामले का निराकरण कर रुपए वापस संबंधित व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवाए हैं। इसके अलावा दो अन्य मामलों का भी निराकरण आईटी सेल द्वारा किया गया है।
आईटी सेल में महिदपुर सिटी निवासी आकाश राय ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पिता और अन्य परिचितों द्वारा अलग-अलग तारीखों में 1.26 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे लेकिन आकाश के बैंक खाते में यह राशि नहीं आई। आईटी सेल ने मामले की जांच की तो पता चला कि आकाश का मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते में लिंक होने के साथ-साथ एक अन्य जिले की बैंक की ब्रांच में भी लिंक था। उस बैंक में अकाउंट होल्डर द्वारा संबंधित मोबाइल नंबर को कई सालों पहले बंद कर दिया था, जो अब वर्तमान में आकाश द्वारा उपयोग किया जा रहा है।
इस वजह से आकाश के फोन-पे नंबर पर किए ऑनलाइन ट्रांसफर रुपए उसके खाते में नहीं जाकर दूसरे जिले की बैंक की ब्रांच में जमा हो रहे थे। आकाश ने सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर दूसरे जिले के खाते को फ्रिज करवाकर आईटी सेल में शिकायत दर्ज करवाई। आईटी सेल द्वारा बैंक अधिकारियों की सहायता से होल्ड राशि 1.26 लाख रुपए को पुन: आकाश के खाते में रिफंड करवाया गया। इस प्रकरण के निराकरण में आईटी सेल उज्जैन के एएसआई राम वाजपेई, आरक्षक प्रिंस छाबड़ा, नितिन सिसोदिया, म.आर. सूर्यांशी चौहान, पूजा परमार की मुख्य भूमिका रही।
मोबाइल गुम होने के बाद 90 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए एक अन्य मामले में देवास निवासी आशीष पाटीदार ने आईटी सेल को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने बताया उज्जैन में एक अस्पताल में वह आए थे। इस दौरान उनका मोबाइल गिर गया और उनके बैंक खाते से लिंक फोन-पे नंबर से 90 हजार रुपए ऑनलाइन हो गए।
आईटी सेल की जांच में पता चला कि 90 हजार रुपए की राशि अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल दुकान पर ट्रांसफर की गई है। हालांकि आशीष द्वारा कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं चाहने पर उसे मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद आशीष ने स्वयं मेडिकल संचालक से संपर्क कर उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजन से संपर्क करते हुए 90 हजार रुपए वापस अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए और मोबाइल भी प्राप्त कर लिया।