top header advertisement
Home - उज्जैन << पी एच ई द्वारा कार्यवाही की गई

पी एच ई द्वारा कार्यवाही की गई


उज्जैन- आयुक्त महोदय श्री आशीष पाठक जी श्री आर एस मंडलोई अपर आयुक्त, श्री मनोज मौर्य उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री महोदय श्री एन के भास्कर जी (पी एच ई) द्वारा दिए गये निर्देशानुसार साहेबखेडी प्लांट से आ रही राइजिंग लाइन जो के नेशनल हाइवे द्वारा 6 माह पुर्व शिफ्ट कर के दि गई लाइन पर अवैध कनेक्शन की जानकारी प्राप्त होने पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगातार कार्यवाही करते हुये  पी एच ई अमले साथ 6 कनेक्शन काट लाइन पर क्लैम्प लगाकर बंद किये गये एवं सामान जब्ती की कार्यवाही की गई। आगे अवैध कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी रहेगी आज कार्यवाही के दौरान उत्तर के सहायक यंत्री महोदय श्री दिलीप नोधाने जी इन्दिरा नगर टंकी ओर साहेबखेडी प्लांट उपयंत्री महोदय श्री अभिषेक रोकड़े जी के सानिध्य में प्लांट की टीम ओर इन्दिरा नगर टीम के कर्मचारी श्री कमल जी श्री राकेश नरवरिया श्री पंकज श्री योगेश जी श्री रामेश्वर जी श्री बाबु श्री रिषभ जी एवं JCB आपरेटर शिव कुमार केवट के विशेष सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न कि गई। आगे अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही की जाती रहेगी

Leave a reply