खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा तहसील तराना में लगाया जावेगा खाद्य लायसेंस/पंजीयन शिविर
उज्जैन 21 मार्च- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के आदेश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा
लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं खाद्य लायसेंस/पंजीयन की जांच की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक
21.03.2024 को समय दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक स्थान - नाना महाराज आश्रम, सिविल
हाॅस्पिटल के सामने, भैरव बावड़ी तराना में आयोजित किया जावेगा। नवीन लायसेंस/रजिस्ट्रेशन के लिये
खाद्य व्यवसायियों को जागरूक किया जा रहा है एवं बिना खाद्य लायसेंस/रजिस्ट्रेशन पाये गये जाने पर
कार्यवाही की जा रही है। खाने पीने की वस्तुएँ निर्माण करने वाले, संग्रहण करने वाले, बेचने वाले,
परिवहन करने वाले छोटे-बड़े खाद्य कारोबारकर्ता जैसे - चाट, चाय दुकान, फल-सब्जी विक्रेता, टिफिन
सेंटर, एव्हरफ्रेश, भोजनालय, हाट बाजार में किराना दुकान लगाने वाले, मिठाई नमकीन, किराना दुकान,
दूध डेयरी, दूध वाले आदि को खाद्य लायसेंस/रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है। अतः ऐसे समस्त खाद्य
कारोबारकर्ता जिन्होनें अब तक खाद्य लायसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त नहीं किया है, शिविर में अपने आधार
कार्ड एवं पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना लायसेंस/रजिस्ट्रेशन बनवाये एवं कानूनी
कार्यवाही से बचे।