टीम ने तीन जेसीबी, चार बॉबकैट मशीन से 60 डंपर मलबा निकाला
उज्जैन | नगर निगम संपत्ति कर वसूली टीम द्वारा शहर में कर वसूली का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बुधवार को हुई कार्रवाई में 6 जोन से 13 लाख 8 हजार 827 रुपए की वसूली की गई। कर वसूली के लिए 6 जोन से 228 रसीद दर्ज की गई। सबसे कम कर जोन 2 से 1 लाख 22 हजार 795 रुपए और सबसे ज्यादा कर वसूली जोन 6 से 3 लाख 87 हजार 628 रुपए की हुई।
भास्कर संवाददाता | उज्जैन गुड़ी पड़वा नगर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, वर्कशॉप विभाग एवं उद्यान विभाग के अमले द्वारा घाटों का सफाई कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारियों के तहत नगर निगम द्वारा िशप्रा नदी के घाटों का सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, वर्कशॉप विभाग एवं उद्यान विभाग का अमला सफाई कार्य में संलग्न है। घाटों की सफाई कार्य भूखी माता, कर्कराज मंदिर से शुरू की गई है, जिसमें 60 डंपर मलबा निकाला जा चुका है। कार्य जारी है। वर्कशॉप विभाग द्वारा तीन जेसीबी, पांच डंपर, चार बॉबकैट मशीन से लगातार सफाई कार्य किया जा रहा है। रात्रि में भी घाटों का सफाई कार्य कर रहे हैं।
सफाई के दौरान शिप्रा नदी में से निकले चेंजिंग रूम और बैरिकेड्स रामघाट एवं अन्य घाटों पर बाढ़ के समय चेंजिंग रूम, बैरिकेड्स, मूर्तियां आदि नदी में चले गए थे। वर्तमान में शिप्रा का पानी खाली कर नर्मदा का शुद्ध जल भरा जा रहा है। इस कारण शिप्रा नदी में बाढ़ में बहकर आए बैरिकेड्स, चेंजिंग रूम एवं मूर्तियों को क्रेन के माध्यम से निकलने का कार्य भी किया जा रहा है।