top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन 20 मार्च 2024।बश्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते है।

उज्जैन 20 मार्च 2024।बश्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते है।


आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में इंदौर से दर्शन के लिए आए दर्शनार्थी प्रवीण जी द्वारा अपना मोबाइल आई फोन भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित करने वाली फूल की डालिया में डाल कर मंदिर में ले आए और भूलवश जहा फुल चढ़ाए वही अपना मोबाइल भूल गए और चले गए बाहर निकल कर उन्हे ज्ञात हुआ कि, उनका मोबाइल जहां फूल अर्पित किए गए वही छूट गया।
दर्शनार्थी द्वारा इसकी जानकारी मंदिर के कंट्रोल रूम दी गई व के. एस. एस. सफाईकर्मी श्री धनंजय सांगते द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए दर्शनार्थी को उनका मोबाइल सुरक्षित रूप से लौटाया गया।

Leave a reply