दुबई फेस्टिवल के संचालन हेतु निज़ामी आमंत्रित
उज्जैन- अगले माह दुबई में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय दुबई फेस्टिवल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में विभिन्न देशों के स्थापित साहित्यकार और ख्यातनाम शायर आमंत्रित हैं। मुशायरे की निज़ामत "संचालन" के लिए उज्जैन के सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय शायर अहमद रईस निज़ामी को आमंत्रित किया गया। निज़ामी इससे पूर्व भी दुबई के साथ ही अन्य देशों में आयोजित कवि सम्मेलन मुशायरों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दुबई के इस मुशायरे की अध्यक्षता डॉ ज़ुबैर फारूक दुबई करेंगे। अन्य विभिन्न देशों के साथ भारत से सुप्रसिद्ध शायर ताहिर फ़राज़, अफ़ज़ल मंगलौरी, शहज़ादा गुलरेज़, ऐजाज़ अंसारी, प्रेरणा प्रताप सहित अन्य श्रेष्ठ शायर आमन्त्रित हैं।