तैयबा निज़ामी को गोल्ड मेडल
उज्जैन- विक्रम विश्वविद्यालय की वर्ष २०२३ की परीक्षा में तैयबा निज़ामी ने एम ए उर्दू विषय अंतर्गत यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय शायर अहमद रईस निज़ामी की बेटी तैयबा निज़ामी एक होनहार छात्रा हो कर प्रायमरी से कॉलेज स्तर तक निरंतर प्रथम स्थान प्राप्त करती रही हैं।