शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं को फिसलते-गिरते देखा तो सीढ़ियां साफ करने दौड़े व्यापारी
उज्जैन। राम घाट पर मंगलवार को शिप्रा नदी में स्नान के लिए उतरे श्रद्धालुओं को फिसलते, गिरते देख व्यापारी दौड़े और उन्हें संभाला। एक को 108 नंबर पर काल कर एम्बुलेंस से अस्पताल भी भेजा। कोई गंभीर हादसा न हो, इस ध्येय के साथ 25-30 हार-फूल, शृंगार सामग्री बेचने वाले फुटकर व्यापारियों ने कमर कस सीढ़ियों पर जमी काई साफ करना शुरू किया। छह घंटे के सतत् श्रमदान के बाद रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट की सीढ़ियां काई मुक्त होकर स्वच्छ, चमकती नजर आईं।
व्यापारी सोनू सेन, दिनेश पंवार, रामप्रसाद रायकवार ने ‘नईदुनिया’ से कहा कि यदि किसी ओर के भरोसे रहते तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था। इसलिए किसी की राह न तककर हमने घाट की सीढ़ियों पर जमी काई साफ करना शुरू की। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक श्रमदान के बाद घाट का नजारा बदलते देख अच्छा महसूस हुआ।सफाई के लिए ब्रश और बाल्टी नगर निगम ने हमें उपलब्ध कराई थी।