दोपहिया वाहन पर बिना दस्तावेजों के कार्टून में 46 हजार से ज्यादा अल्प्राजोलम टेबलेट भरकर ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दोपहिया वाहन पर बिना दस्तावेजों के कार्टून में 46 हजार से ज्यादा अल्प्राजोलम टेबलेट भरकर ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम, इंदौर और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, उज्जैन के दल ने यह कार्रवाई की है।
अल्प्राजोलम का प्रयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर एन्जायटी (चिंता) और नींद नहीं आने की समस्या होने पर किया जाता है लेकिन कतिपय लोग नशे के रूप में भी इसका उपयोग करते हैं। अधिकारियों को अल्प्राजोलम के अवैध परिवहन की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर कस्टम, इंदौर और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, उज्जैन के अधिकारियों के दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नक्षत्र होटल के पास से एक्टिवा पर अल्प्राजोलम टेबलेट्स का कार्टून भरकर ले जा रहे राजेंद्र पिता कमल सिंह निवासी मोहन नगर को गिरफ्तार किया।
उसके पास से मिले कार्टून में 46 हजार 200 अल्प्राजोलम टेबलेट्स बरामद की गई। जिसका कुल वजन 5 किलोग्राम 80 ग्राम है और इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। राजेंद्र अल्प्राजोलम का यह कार्टून बिना किसी दस्तावेज के लेकर जा रहा था। जिस पर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। 46200 अल्प्राजोलम टेबलेट्स के साथ उसका दोपहिया वाहन भी सीज किया गया है।
मंगलवार को आरोपी राजेंद्र को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सुपरिटेंडेंट ऑफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, उज्जैन मुकेश खत्री ने बताया यह अल्प्राजोलम टेबलेट्स कहां से लाई गई और किसे पहुंचाई जा रही है, इस बिंदु पर जांच जारी की जा रही है।