4 विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसर एवं पुलिस सेक्टर आफिसरों का प्रशिक्षण आज
उज्जैन 19 मार्च- लोकसभा आम निर्वाचन के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के विधानसभा
क्षेत्र नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना एवं बड़नगर के सेक्टर आफिसर एवं पुलिस सेक्टर आफिसरों को
प्रशिक्षण बुधवार 20 मार्च को दोपहर 2 बजे देवास रोड स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के
ऑडिटोरियम में दिया जायेगा। चारों विधानसभा के 102 सेक्टरों के सेक्टर आफिसरों को प्रशिक्षण दिया
जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों
के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों
के समस्त सेक्टर आफिसरों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु अवगत कराते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं
सुनिश्चित करें।