top header advertisement
Home - उज्जैन << कर्नाटक पुलिस ने उज्जैन स्टेशन पर सांसी गिरोह को पकड़ा

कर्नाटक पुलिस ने उज्जैन स्टेशन पर सांसी गिरोह को पकड़ा


कर्नाटक राज्य में अलग अलग शादी समारोह में घुसकर 3 करोड़ रुपए से अधिक के सोने के जेवरात की चोरी करने वाले एक दर्जन से अधिक आरोपियों को कर्नाटक से आई पुलिस ने पकड़ा है। सभी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पकड़कर पुलिस जीआरपी ले आई और अब आगे की कार्रवाई करेगी।

कर्नाटक के धारवाड़ जिले की विद्यागिरि थाने की पुलिस ने राजगढ़ से उज्जैन आए सांसी गिरोह की महिला और पुरषों को चोरी के आरोप में पकड़ा है। कर्नाटक से आए पुलिसकर्मी ने बताया की कुल 3 किलो से अधिक सोने के जेवरात की चोरी का मामला है। जिसे सांसी गिरोह की एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इसी को लेकर आज करीब एक दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौहान ने बताया कि कर्नाटक पुलिस इनका पीछा करते हुए उज्जैन पहुँचे हैं। कर्नाटक में एक शादी समारोह में बड़ी चोरी की वारदात हुई है और उक्त वारदात इन्हीं लोगों ने की है। इसके अलावा दो सालो में अलग अलग विवाह समारोह में अब तक 562 ग्राम से अधिक की चोरी का पता चला है। सांसी गिरोह के लोगो ने मिलकर शादियों में घुसकर जेवरात चोरी किये थे। पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए उज्जैन तक आ पहुंची और इन्हे पकड़ लिया। उज्जैन पुलिस भी यहाँ हुई वारदातों के बारे में उनसे पूछताछ करेगी ।

Leave a reply