पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में नए कानून के संबंध में उज्जैन जोन के सातों जिले एवं 32 बटालियन के 22 पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में नए कानून के संबंध में उज्जैन जोन के सातों जिले एवं 32 बटालियन के 22 पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनायक गुप्ता द्वारा किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गुप्ता द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 में राज्य शासन एवं लोक सेवकों के विरुद्ध अपराधों के संबंध में आैर भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के संबंध में किए गए प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। कपिल भारद्वाज (जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में पुलिस की अन्वेषण संबंधी प्रक्रिया के अंतर्गत तलाशी, जब्ती, गिरफ्तारी के संबंध में किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानों को विस्तार से बताया गया। पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ सहायक लोक अभियोजन अधिकारी मुकेश कुमार पांडे द्वारा भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 में तुलनात्मक रूप से किए गए परिवर्तन पर व्याख्यान दिया गया। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रहलाद घटिया द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में किए गए संशोधनों को तुलनात्मक रूप से बताया गया। पुलिस प्रशिक्षण शाला के पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने नवीन आपराधिक विधिक प्रावधानों पर व्याख्यान प्रदान दिया।