top header advertisement
Home - उज्जैन << चिमनगंज थाना क्षेत्र में करीब 8 महीने पहले दोना-पत्तल व्यापारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया

चिमनगंज थाना क्षेत्र में करीब 8 महीने पहले दोना-पत्तल व्यापारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया


चिमनगंज थाना क्षेत्र में करीब 8 महीने पहले दोना-पत्तल व्यापारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

चिमनगंज थाना पुलिस के जांच अधिकारी एवं एसआई राजाराम चौहान ने बताया नागेश्वर धाम कॉलो​नी निवासी 42 वर्षीय मोहित शर्मा ने 17 जुलाई 2023 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मोहित उद्योगपुरी में दोना-पत्तल के फैक्टरी संचालित करते थे। इस मामले में जांच के बाद 31 जनवरी 2024 को किशनगंज महू निवासी अंकित शर्मा, उसकी पत्नी प्रतिभा शर्मा, महू गांव शांतिनगर निवासी चैतन्य वशिष्ठ, उसकी पत्नी सुनीता वशिष्ठ, विनीता शर्मा आैर पुष्पांजलि नगर निवासी डॉ. फारुख शाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। डॉ. शाह को छोड़ सभी आरोपी मृतक मोहित के साढू व उसकी साली हैं। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि मृतक मोहित से अंकित ने पीथमपुर में एंबुलेंस के पार्ट्स बनाने का व्यापार करने के लिए 17 लाख रुपए लिए थे। मोहित ने रुपए वापस मांगे तो सभी रिश्तेदार मिलकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर ब्लैकमेल करने लगे। वहीं डॉ. शाह ने मोहित को 4.50 लाख रुपए दिए थे लेकिन वह ज्यादा रकम मांग रहा था। इन्हीं सबसे प्रताड़ित होकर मोहित ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में चैतन्य वशिष्ठ, उसकी पत्नी सुनीता आैर डॉ. फारुख शाह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी विनीता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। जबकि आरोपी अंकित आैर उसकी पत्नी प्रतिभा शर्मा फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a reply